एक और जहां विश्व के बड़े और ताकतवर देश कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगातार जूझते नजर आ रहे हैं वहीं दक्षिण प्रशांत के एक छोटे से देश न्यूजीलैंड ने कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त कर ली है।न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस से संक्रमित active मरीजों को संख्या 0 हो गई है।कोरोना से संक्रमित आखिरी मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुका है।गौरतलब है कि न्यूजीलैंड में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1504 है जिसमे से 1482 लोग ठीक हो चुके है और 22 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य महानिदेशक ने दी जानकारी
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ एशले ब्लूमफील्ड ने न्यूज ब्रीफिंग के माध्यम से बताया कि न्यूजीलैंड मे कोरोना से संक्रमित आखिरी मरीज 18 दिन पहले 22 मई को आया था।इस बीच देश में करीब 40 हज़ार से ज्यादा कोरोना sample के जांच किए गए लेकिन कोई नया संक्रमित मरीज सामने नहीं आया। बताया कि वे पूरी तरह आश्वस्त है कि देश में कोरोना वायरस के community transmission को रोक लिया गया है।हालांकि नए arrivals के लिए quarantine aur isolation की सुविधा ज़रूरी रहेगी।
प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डरन ने भी जताई खुशी
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डरन ने भी देश को कोरोना मुक्त होने पर खुशी जताई।उन्होंने न्यूज के माध्यम से जानकारी दी कि जब उन्हें इस बात का पता चला तो वो थोड़ी देर के लिए अपनी बेटी के साथ dance करने लगी।उन्होंने ये भी बताया कि सीमा पार से आने वाले arrivals के लिए 14 दिन का quarantine period जरूरी होगा।प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि शायद आने वाले दिनों में Covid-19 के और मामले सामने आएं,पर सरकार और मंत्रालय पूरी तरह alert और तैयार है।
Otago यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने की सरकार की तारीफ
इससे पहले, Otago विश्वविद्यालय के सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रोफेसर निक विल्सन ने कहा कि न्यूजीलैंड के लिए यह एक शानदार उपलब्धि है,फिर भी वह सरकार की प्रतिक्रिया में कुछ सुधार देखना चाहेंगे।
इस खबर से संबंधित खोजें:
जैसिंडा केट लॉरेल एर्डर्न : Jacinda Ardern : जैसिंडा केट लॉरेल एर्डर्न न्यूजीलैंड की एक राजनेता हैं जिन्होंने 2017 से न्यूजीलैंड के 40 वें प्रधान मंत्री और लेबर पार्टी के नेता के रूप में काम किया है।
न्यू जीलैंड कोरोना : New zealand corona:कोरोना पर जीत हासिल करने वाला पहला देश बना न्यूजीलैंड
7 टिप्पणियां