अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में एक बार फिर नेपोटिज्म का मुद्दा ज्वलंत हो उठा है।सोशल मीडिया साइट्स पर लोग बॉलीवुड में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने वाले निर्माता-निर्देशक सहित कई एक्टर्स को जमकर लताड़ रहे है।गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के पीछे कहीं ना कहीं इन नेपोटिज्म वादी लोगों का भी हाथ था।ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर लोग करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला,सलमान खान से लेकर तमाम ऐसे फिल्म प्रोडक्शन हाउस और निर्देशकों को ट्रॉल कर रहे है जिस पर नेपोटिज्म के आरोप लगते आए है।
आलिया,सोनाक्षी से लेकर टाइगर,वरुण भी हो रहे ट्रॉल के शिकार:
बता दें कि पहले भी कई फिल्मी हस्ती पर नेपोटिज्म के आरोप लगते रहे हैं और वे इसपर टिप्पणी कर विवादों में फंसते रहे हैं।नेपोटिज्म को लेकर लोगों में इतना रोष है कि वे आलिया भट्ट,सोनम कपूर,सोनाक्षी सिन्हा से लेकर टाइगर श्रॉफ,वरुण धवन सहित तमाम ऐसे कलाकार जो नेपोटिज्म के सहारे फिल्म इंडस्ट्री में आए है उन्हें लताड़ लगा रहे है।ट्वीटर पर हैशटैग के साथ नेपोटिज्म के विरूद्ध ट्वीट ट्रेंड कर रहे है।इन ट्वीट्स में लोग करण जौहर सहित सभी कलाकार जो नेपोटिज्म के बदौलत इंडस्ट्री में हैं, उनकी फिल्मों को बहिष्कृत करने की बात कर रहे है।हाल ही में अभिनेता सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान पर भी दबंग फिल्म के निर्देशक अभिनव कश्यप ने बर्बाद करने की साज़िश रचने के आरोप लगाए हैं।
पहले भी करण जौहर पर लगते रहे है नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप:
निर्माता निर्देशक करण जौहर पर पहले भी नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप लगते आए है।उन पर अपनी फिल्म निर्माता कंपनी Dharma Production के तहत आलिया भट्ट,वरुण धवन,जहान्वी कपूर,ईशान खट्टर और अनन्या पांडेय जैसे स्टार किड्स को दूसरे अन्य कलाकारों की अनदेखी करते हुए फिल्म इंडस्ट्री में मौका दिए जाने के आरोप लगते रहे हैं।Nepotism को लेकर करण जौहर कई बार विवादों में भी रह चुके है।कंगना रनौत और करण जौहर के बीच कॉफी विद करण शो के दौरान हुई नोक झोंक जगजाहिर है।इसके बाद कई कलाकार कंगना के समर्थन में खड़े हुए थे और देखते ही देखते पूरी इंडस्ट्री दो गुटों में बट गई थी।
कंगना रनौत,विवेक ओबरॉय सहित कई कलाकारों ने इंडस्ट्री को लताड़ा:
कंगना रनौत,विवेक ओबरॉय,शेखर कपूर सहित कई अन्य बॉलीवुड कलाकारों ने इंडस्ट्री के निर्माता निर्देशकों को जमकर खरी खोटी सुनाई।कंगना ने ट्वीट कर कहा कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि प्लान कर की गई हत्या है।उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री के लोग बाहरी लोगों को ना अपनाती है और ना ही उनके काम को सराहना देते हैं क्यूंकि उनके पास कोई गॉडफादर नहीं होता।शेखर कपूर ने भी ट्वीट कर कहा,"मै जानता हूं आप किस दर्द से गुजर रहे थे।मैं जानता हूं आपके आसपास के लोगों ने आपको निराश किया"। बता दे की सुशांत सिंह राजपूत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन से गुजर रहे थे।उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि इंडस्ट्री उनको अच्छे काम करने के बावजूद अपना नहीं मानती और ना ही किसी पार्टी में बुलाती है।
0 टिप्पणियां